उत्तराखंड पुलिस ने विजय केंट को 6-0 से हराया

देहरादून। देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित प्रथम स्व. एच सी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में यू के पुलिस ने विजय केंट को एवं दून ईगल ने दून यूनाइटेड क्लब को हरा कर पुरे अंक प्राप्त किये।
पैविलियन ग्राउंड पर खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में उत्तराखंड पुलिस ने विजय केंट को एक तरफा मैच में 6-0 से हराया जिसमे 7 न. जर्सी में खेल रहे शलेन्द्र ने तिकड़ी जमाते हुए 5 गोल तीसरे, 8वे,34वे,42 वे एवं 50 वे मिनट में गोल किये जबकि 6 ठा गोल अमित ने 17 वे मिनट में किया, विजय केंट कोई भी गोल करने में असमर्थ रहने के कारण पुलिस मैच जीत कर पुरे अंक प्राप्त किये।
दूसरे मैच में दून ईगल एवं दून यूनाइटेड की टीमे निर्धारित समय तक 2- 2 से बराबरी पर रही मैच का निर्णय सडन डेथ में हुआ जिसमे दून ईगल ने मैच जीत कर अगले चरण में पावेश किया स इससे पूर्व मुख्य अतिथि नवीन नागलिया ने खिलड़ियों से परिचय प्राप्त कर दोनों टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी स. गुरचरण सिंह कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय, ऑर्गनिज़र सचिव निर्मल कुमार, उस्मान खान, एल पी सुन्द्रियाल, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, विजेंदर सिंह राणा, संजीव डोभाल, संजीव बजाज, राकेश बलूनी, बी एस रावत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *