कबड्डी प्रतियोगिता में मेहूंवाला की टीम चौंपियन बनी

विकासनगर। यंग स्टार क्लब डुमेट की ओर से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता के फाइनल में पंहुची मटियाना की टीम को पराजित कर मेहूंवाला की टीम चौंपियन बनी। मुख्य अतिथि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि कमलेश भट्ट ने क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रहने व अपनी प्रतिभा को आगे लाने पर विशेष बल दिया। कहा कि आज खेलों का देश और दुनिया में इतना महत्व बढ़ गया है कि युवा खेलों के माध्यम से भी अपना करिअर बना सकते हैं। अब उत्तराखंड के युवा देश ही नहीं दुनिया में अच्छी परफॉरमेंस देकर अपना करिअर बना रहे हैं। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश चौहान, उपाध्यक्ष विजय सिंह बिष्ट, क्रीड़ा अध्यक्ष विशाल चौहान, प्रीतम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष सचिन चौहान, आयुष चौहान, सचिव अभिषेक तोमर, गौरव थापा, महासचिव यशपाल चौहान, कनिष्ठ चौहान, सह सचिव बिजेंद्र सिंह, प्रियांशु चौहान आदि मौजूद रहे।