मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मायाकुंड स्थित मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु, यशस्वी नेतृत्व के लिए एवं प्रदेश के खुशहाली के लिए सपरिवार एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यशस्वी हो, दीर्घायु हो एवं हमेशा स्वस्थ रहें, इन्ही कामनाओं के साथ उन्होंने पूजा अर्चना कीद्य उन्होंने एक साल से भी कम समय में भारत में 150 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल करने पर प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ रहा है इस संक्रमण से देश और प्रदेश को निजात मिले इसलिए मायाकुंड स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर सबके खुशहाल जीवन की कामना की। श्री अग्रवाल ने कहा है कि यह वर्ष सबके लिए मंगलकारी हो। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद रीना शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री सुमित पवार, विधानसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी शशि प्रभा अग्रवाल, पुत्र पीयूष अग्रवाल, सुपुत्री निमिका गर्ग, दामाद ऋषभ गर्ग, रामकृपाल गौतम, रामानंद, घनश्याम, दिवाकर भट्ट, कुलदीप  शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *