वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भट्टोवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण कियाद्य इस दौरान श्री अग्रवाल ने वैक्सीनेशन करने आए अनेक लोगों से चर्चा वार्ता भी की और सेंटर पर वैक्सीन की डोज बढ़ाने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बातचीत की ।
प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन लगवाने आए लोगों की संख्या अधिक देखकर श्री अग्रवाल ने कहा कि बिना वैक्सीन लगाए किसी को भी वापिस नही भेजना है जिसको लेकर श्री अग्रवाल ने मौके पर ही  सीएमएस को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए भट्टोवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन डोज की कमी को शीघ्र बढ़ाये जाने के निर्देश दिए जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएमएस ने तुरंत 150 वैक्सीन डोज सेंटर पर पहुंचाई जिससे सेंटर पर टीका लगाने पहुंचे सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईद्य
श्री अग्रवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का भी हौसला बढ़ाया साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री अग्रवाल ने वैक्सीन लगाने आए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए एवं उन्होंने कोरोना संक्रमण से अभी भी सावधान रहने की अपील की। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी टिंकू सिंह, हरीश कुमार सहित भट्टोवाला की प्रधान दीपा राणा, मानवेंद्र कंडारी, धनपाल सिंह राणा, नत्थी लाल रतूड़ी, हरपाल सिंह राणा, रविंद्र राणा, संजय राणा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *