वन मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट

ऋषिकेश। वन मंत्री हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निर्माण कैंपा योजना से कराने को लेकर बात की। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने संजय झील के सौंदर्यकरण के संबंध में भी वन मंत्री से वार्ता की।
श्री अग्रवाल ने वन मंत्री से राजाजी रिजर्व नेशनल पार्क के अंतर्गत सत्यनारायण मंदिर से आनंद माई स्कूल गौहरीमाफी तक सम्पर्क मार्ग,राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत ग्राम सभा क्षेत्र छिद्दरवाला में मुख्य राजमार्ग से ओणेश्वर मंदिर होते साहब नगर तक, ग्रामसभा भट्टोवाला में सम्पर्क मार्ग, रुषा फार्म गुमानीवाला में सड़क निर्माण, रूसा फार्म गुमानीवाला में पानी के ट्यूबवेल के पास सड़क निर्माण, ग्राम सभा छिद्दरवाला में मशरूम फार्म सड़क मार्ग, वीरपुर खुर्द में मीराबेन कुटिया से गंगा घाट मार्ग एवं रायवाला के अंतर्गत श्मशान घाट से हरिपुर कला का निर्माण कराए जाने की बात कहीद्यबता दें कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा वन क्षेत्र से सटे विभिन्न संपर्क मार्गों का निर्माण कैंपा योजना से कराए जाने को लेकर पहले भी कई दफा बातचीत की गई है।