हर बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे वोटर लिस्ट की जाँच और जोड़े जायेंगे छूटे गए नाम :- जयेन्द्र रमोला

आख़िल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला की अध्यक्षता में बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को वितरण करने का कार्य किया गया जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा मौजूद रहे ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि हम बूथ स्तर पर पहुँच कर बूथ गठन के साथ साथ बूथ पर वोटर लिस्ट की वितरण कार्य भी शुरू कर दिया है जिसमें वोटर की पहचान हो सके व वोटर में हुई त्रुटियों का सुधार व छूटे वोटरों का नाम पता चल सके ताकि समय रहते त्रुटि व छूटे नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने का काम किया जा सके ताकि चुनाव के समय कोई भी वोटिंग से वंचित ना रह सके ।
रमोला ने बताया कि बूथ मज़बूती के साथ साथ नये लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है जल्द ही सभी बूथों पर वोटर लिस्टों का सर्वे कार्य पूरा कर घर घर जाकर कांग्रेस का प्रचार शुरू किया जायेगा ।
युवा कांग्रेस विधानसभा प्रभारी नवदीप हुड्डा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने प्रदेश में लगभग चालीस सीटों पर अपने कॉर्डीनेटर लगाये हैं जिनके माध्यम से बूथों पर कमेटियाँ बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये युवाओं व महिलाओं की टीम तैयार कर कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में बूथ स्तर पर कार्य लिया जायेगा ।
बैठक में ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, का० ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र बैलवाल, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंशुल त्यागी, गुमानीवीला इकाई अध्यक्ष हीरा सिल्सवाल, जितेन्द्र त्यागी, ज़िला सचिव लक्ष्मी उनियाल, सरोजिनी देवी, मंजू नाथ, शिवानी राणा, यशोदा राणा, स्वाती नौडियाल, शिवानी खत्री, हिमानी, पिंकी देवी, अनिस्का, आदित्य झा सहित कई कांग्रेस जन मौजूद थे ।