मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में आठ नवंबर को छठ पूजा के त्रिवेणीघाट पर आयोजन की अनुमति एक समिति को नहीं मिल पाई है। शनिवार को श्री भरत मंदिर सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सार्वजनिक छठ पूजन समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने कहा कि समिति ने 29 अक्तूबर को त्रिवेणीघाट पर स्थान उपलब्ध करवाए जाने के लिए आवेदन किया था। जबकि उसके ठीक 14 दिन बाद दूसरी समिति द्वारा आवेदन किया गया। लेकिन उनके आवेदन पर विचार तक नहीं किया गया और दूसरी समिति को त्रिवेणीघाट पर छठ पूजा की अनुमति दे दी गई। जबकि उनकी समिति पिछले 26 साल से त्रिवेणी घाट पर ही छठ पूजा करती आ रही है। बताया कि राजनीतिक कारणों से ऐसा किया जा रहा है। इसकी शिकायत समिति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है, इसमें उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, सचिव परमेश्वर राजभर, सांस्कृतिक सचिव अमित चौहान, वीर बहादुर राजभर, राजकुमार राजभर, लल्लन राजभर आदि मौजूद रहे।