आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए आठ लाख रु देने की घोषणा की

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर के आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए विधायक निधि से आठ लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास के अनेक कार्य हुए हैं जिससे जनता लाभान्वित हो रही है।

जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि श्यामपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्गाे के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग दो करोड लागत से मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है जबकि विधायक निधि से भी श्यामपुर में एक करोड़ की लागत से आंतरिक मोटर मार्गाे का निर्माण किया गया है साथ ही 300 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। जिससे जनता को आवागमन में सुविधा हो रही है।
उन्होंने कहा है कि श्यामपुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 10 करोड रुपए की लागत से कार्य चल रहा है। 30 साल की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि जनसंख्या के बढ़ते घनत्व के अनुसार पर्याप्त रूप से पेयजल  उपलब्ध हो सके। अपने संबोधन में श्री अग्रवाल ने कहा क्षेत्र में बंचिंग केबल एवं लो वोल्टेज की समस्या का समाधान हो चुका है जबकि अनेक स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्यामपुर ग्राम पंचायत शहर की तर्ज पर विकसित हो रही है। विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, खुशीराम पेटवाल, चंदन सिंह भंडारी, हरी प्रसाद कुशवाहा, लक्ष्मी रयाल, देवेंद्र रयाल, कविता नेगी, शोभा उप्रेती, प्रमिला अस्वाल, तरुण बडोनी, जेडी शर्मा, राम राज शर्मा, महादेव घिल्डियाल, दीपक जखमोला, सुमित्रा बडोनी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *