उत्तरकाशी: पंचायती राज अधिनियम के जनक पूर्व पीएम राजीव गांधी को किया याद

जिला कांग्रेस मुख्यालय, गांधी वाचनालय, उत्तरकाशी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की ७७वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों नें उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें व उनके द्वारा किये गए कार्यों को याद किया।
इस मौके पर पंचायती राज, सूचना क्रांति एवं आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव जी के योगदान को याद कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर हुई विचार गोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रधानमंत्री रहते उनके कार्यों को याद कर अनेक पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजीव जी न केवल युवाओं को शक्ति देने के पक्षधर थे, बल्कि उन्होंने उस दिशा में कदम भी उठाए। पंचायतीराज को सशक्त बनाने और 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार जैसे कदम उनके पांच साल के कार्यकाल की महान उपलब्धियों में गिने जाते रहेंगे।
यहां उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों ने राजीव गांधी जी के 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं को अधिकार देने से लेकर पंचायतीराज व्यवस्था के तहत लोकतंत्र को मजबूत करने तक भारत ने विकास के पथ पर कदम बढ़ाए इन तमाम बिंदुओं पर चर्चा की।
पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि देश की गरीब जनता को गरीबी से निकालने से लेकर अनेकों क्षेत्र में देश ने प्रगति की। देश के लोकतंत्र से लेकर एकता और अखंडता की रक्षा तक अन्य राष्ट्रों के सामने भारत ने विकास की ओर अग्रसर देश के रूप में एक उदाहरण पेश किया। आज भी राजीव गांधी जी की सोच एवं विचार प्रासंगिक है।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पालिका सभाषद महावीर चौहान, देवराज राणा, सविता भट्ट, कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, कार्यालय प्रभारी जीत सिंह गुसाईं, मनोज डंग, संतोष कुमार, प्रताप प्रकाश पंवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *