उत्तरकाशी – गंगोत्री मे बीजेपी छोड़ कर गंगा पुत्र अब कॉंग्रेस के विजय रथ पर सवार

गंगोत्री विधानसभा में पूर्व विधायक कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण पर आस्था व्यक्त कर कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने का सिलसिला लागातार जारी है।
जिस क्रम में आज ग्राम नेताला से अतर सिंह पंवार होटल गंगापुत्र वालों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।
आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश सचिव मुकेश पंवार ने भी पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा।
इसके अलावा धराली से विमल पंवार, बगियालगांव से मोहन लाल, सुरेश भट्ट , रोशन लाल, रामलाल, शमशेर खान, मक्खन लाल, रोशन लाल, भानु प्रकाश ग्राम खांड से किशन चित्राण, सुनील चित्राण, गोफियारा से राजू लाल ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कांग्रेस में सम्मिलित हुए लोगों का स्वागत कर कहा कि जिस विश्वास से आप सब मुझसे जुड़े हो उसे अक्षुण रखने को हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा।