उत्तरकाशी : ढाबे मे खुलेआम पिलाई जा रही थी शराब – होटल संचालक गिरफ्तार

उत्तरकाशी के जोशियाडा मे एक होटल मे सार्वजनिक रूप से शराब परोसे जाने के खिलाफ आचार संहिता के दौरान पुलिस की सख्ती से ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है । हालांकि ये आम दिनचर्या है किन्तु आचार संहिता के मतदाताओ को प्रभावित करने का मामला देख पुलिस सख्त रुख अपना लेती है और सिफारिस भी काम नहीं करती है ऐसे मे वोट के बदले शराब पिलाई जा रही थी या खुद के पैसे से – आम लोगों को पुलिस की कार्यवाही से चुनावी महोल का अहसास तो हो ही गया है ।
विधानसभा चुनाव-2022 की आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधि में संलिप्त लोगों तथा मादक पदार्थो की अवैध तस्करी व होटल-ढाबा मे अवैध रुप से शराब परोसने के प्रचलन को पूर्ण रुप से बन्द करने के लिये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री पी0के0 राय द्वारा जनपद पुलिस को निर्देश जारी कर रखें हैं।
उक्त निर्देशों के क्रम में चुनाव को निष्पक्ष,सुरक्षित व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पूरे जनपद में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं चैकिंग के दौरान कल 14.01.2022 की रात्रि को उ0नि0 सतवीर सिंह प्रभारी चौकी बाजार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जोशियाड़ा उत्तरकाशी में दीपिका होटल टी-स्टॉल में अवैध रुप से शराब परोसने पर होटल स्वामी ठाकुर सिंह पंवार पुत्र राम सिंह पंवार निवासी बौंगाड़ी पो0 मुस्टिकसौड़ उत्तरकाशी उम्र-48 वर्ष को गिरफ्तार कर उक्त के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर धारा 60/68 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
चुनाव के दौरान उत्तरकाशी पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा,आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 सतवीर सिंह-चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी
2-कानि0 दीपक चौहान-चौकी बाजार उत्तरकाशी।