टिकट मिलने की खुसी मे तोड़ी धारा 144 – सुरेश बीजेपी के सुरेश चौहान पर समर्थको सहित मुकदम दर्ज

उत्तरकाशी – बीजेपी द्वारा गंगोत्री मे विधान सभ चुनाव 2022 का टिकट सुरेश चौहान को दिये जाने के बाद पार्टी समर्थको के साथ धारा 144 का उल्लघन किए जाने के बाद समर्थको के साथ बीजेपी प्रत्यासी के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज किया गया है
21/01/2022- राजनैतिक दल भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी सुरेश चौहान व उनके 40-50 समर्थकों के विरुद्ध धारा -144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की गयी है! यह जानकारी गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चतर सिंह चौहान ने दी है! उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अपराह्न समय में एफएस ( उड़न दस्ता) जी2 ने श्री सुरेश चौहान व उनके अज्ञात 40-50 समर्थकों को देवीधार से उत्तर काशी के मध्य जगह-जगह पर भीड़ एकत्रित करते हुए पाया जबकि जनपद क्षेतान्तर्गत धारा 144 लागू है! एफ एस जी2 द्वारा सम्बन्धितो के विरुद्ध धारा-144 के उल्लंघन पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी में एफआईआर दर्ज करायी गयी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *