प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ की चर्चा

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में 27 अक्टूबर को प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन आयोजित करने जा रही है जिसको लेकर भाजपा कार्यालय में तीनों मंडलों के पदाधिकारियों के संग ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी दिगंबर नेगी के अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई।बैठक के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
भाजपा द्वारा आयोजित होने वाले प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन के दौरान समाज से जुड़े बुद्धिजीवी लोगों की गोष्ठी आयोजित की जाएगी।जिसमें उन्हें पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाएगा।विधानसभा प्रभारी दिगंबर नेगी ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले इस सम्मेलन में ऋषिकेश, श्यामपुर एवं वीरभद्र तीनों मंडलों की भागीदारी रहेगी।उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 27 अक्टूबर को शांत 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक के दौरान पहुंच कर सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर पदाधिकारियों से वार्ता की।श्री अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन को बृहद रूप देने के लिए तीनों मंडलों के पदाधिकारी व्यवस्था में जुट जाएं। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी दिगंबर नेगी, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, वीर भद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, मोहित राष्ट्रवादी, रविंद्र राणा, जयंत किशोर शर्मा, सुंदरी कंडवाल, सुमित पवार, सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *