पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने किया उत्तरकाशी के बॉर्डर थानों का निरीक्षण

 

थाना पुरोला व मोरी का किया औचक निरीक्षण:
डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने विधान सभा चुनाव 2022 मे हिमाचल सीमा से लगे उत्तरकाशी जिले के मओरी और पुरोल थानों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने जवानों की दिक्कतों को भी सुना और ड्यूटी के दौरान कोविड गाइड्लाइन के अनुसार शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करने के दिशा निर्देश दिए

शनिवार को जनपद उत्तरकाशी भ्रमण पर आये श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा थाना पुरोला व मोरी का औचक निरीक्षण कर आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस दौरान उनके द्वारा थाना पुरोला तथा मोरी पर सैनिक सम्मेलन किये गये, डीजीपी द्वारा पुलिस जवानों की समस्याएं सुनी गई, सभी को निष्पक्ष,निर्वाध एवं शान्तिपूर्ण चुनाव करवाने के निर्देश दिये गये।
वर्तमान समय में कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के चलते सभी जवानों को सावधानी बरतने, जनता को कोविड अनुरुप व्यवहारों के प्रति जागरुक करने तथा कोविड नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर श्री पी0के0 राय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *