साइकल सवार को टक्कर मारने के बाद पुलिस के सामने साथियो के साथ पीड़ित की करते रहे पिटाई – विडियो वायरल

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रघुवंश दूबे
फर्रूखाबाद कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजा फब्बारा के पास भरे बाजार मे टेंपो चालकों की खुलेआम गुंडई देखने को मिली है | यातायात प्रभारी की शह पर टेंपो चालक ने अपने साथियो के साथ साइकल सवार कि जमकर पिटाई कर दी | मिली जानकारी के अनुसार सड़क चलते हुए टेंपो चालक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी थी | जिसके बाद साइकिल सवार साइकिल सहित सड़क पर गिर गया | गिरने के बाद साइकिल सवार ने टेंपो चालक को सामने देख कर टैंपो चलाने की बात कही जो टैंपो चालक को इतनी नागवार गुजरी कि उसने टेंपो से उतर कर पुलिस कर्मियों के सामने ही अपने साथियो के साथ मिलकर साइकिल सवारपिटाई कर दी |
साइकिल सवार को पीटते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस दौरान पुलिसकर्मी साइकिल सवार को बचाने मे लगे रहे जबकि दबंग टेंपो चालक साथियों के साथ बेखौफ पीटते रहे |