भारत नेपाल सीमा पर आवाजाही खुली – १० महीने बाद खुला झुला पुल
धारचूला की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा में रहने वाले सीमावर्ती लोगो को भारत नेपाल सीमा पर स्थित झुला स्थायी के स्थायी रूप से खोले जाने से काफी रहत मिलेगी पर काफी राहत मिलेगी |नेपाल की ओर से झूलापुल को खोलने की पहले ही अनुमति दे दी गई थी ।अब भारतीय प्रशासन ने भी पुल खोलने के आदेश जारी कर दिए है । पिथौरागढ़ में झूलाघाट , बलुवाकोट, डोडा, जौलजीबी ओर धारचूला में पुलों से भारत से नेपाल आवाजाही होती है । कोरोंना महामारी के बाद 24 मार्च 2019 को भारत – नेपाल को जोड़ने वाले झुला पुल को व चीन और नेपाल के साथ आपसी मतभेद के चलते बंद किया गया था। करीब 10 महीने बाद सामान्य आवाजाही के लिए झुला पुल खोले जाने पर समस्त व्यपारियों में उत्साह का माहोल देखने को मिल रहा है | उन्होंने दोनों देशों के अधिकारियो को धन्यवाद दिया है