विधायक सुमित ने की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मुलाकात

हल्द्वानी। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद बिष्ट और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से उनके आवास में शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट को शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक ले जाने की यह रणनीति बनाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की है। आपको बता दें कि गोविंद बिष्ट की हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष कांग्रेस बनने के बाद से कांग्रेस पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। खासतौर से युवाओं में काफी जोश है, गोविंद बिष्ट बताया की उनको पार्टी ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। प्रदेश की सरकार जो भी जनविरोधी नीतियां लागू करेंगी, उसका वह पुरजोर तरीके से जनता के बीच लेकर जाएंगे और विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *