सड़क हादसे में महिला की मौत
हरिद्वार। शंकराचार्य चौक के पास बाइक सवार महिला सड़क हादसे को शिकार हो गई। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की रहने वाली मोनी कश्यप (35) अपने पति के साथ बाइक पर हरिद्वार घूमने आई थी। गुरुवार को पति-पत्नी बाइक से वापस लौटे रहे थे, तभी हरिद्वार में शंकराचार्य चौक के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मौके पर मौजूद लोग उसे हॉस्पिटल लेकर जाते, इससे पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृतका के पति को भी हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।