उत्तरकाशी – हर्षिल मे कार हादसा – एक ही परिवार के दो लोगो की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी – गुरुवार साम करीब 5.30 बजे गंगोत्री राजमार्ग पर हर्षिल और झाला के बीच एक टाटा सफ़रों वाहन फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था | वाहन मे चार लोग सवार थे जिसमे से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की उत्तरकाशी जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई आँय दो घायलो को हायर सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है |
दुर्घटना के बाद पुलिस और आपदा दल ने खोज बचाव के बाद सबसे पहले घायलो को आर्मी अस्पताल हर्षिल मे प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया जिसके बाद उन्हे जिला अस्पताल भेजा गया |
कार मे एक ही परिवार के लोग सवार थे । मृतको मे वंदना आहूजा पत्नी आशीष आहूजा उम्र 50 साल निवासी चकराता देहरादून और आशीष आहूजा उम्र 20 साल पुत्र आशीष आहूजा सामील है जबकि घायलो मे ड़ा0 अनीता आहूजा पत्नी पीयूष आहूजा उम्र 60 साल और आशीष आहूजा उम्र 55 साल समिल है ।