रायपुर से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने नेहरू कॉलोनी में किया जनसंपर्क
देहरादून। रायपुर से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल ने समस्त नेहरू कॉलोनी मे सघन भ्रमण किया, जनसम्पर्क करते हुए उन्होंने कहाँ कि राज्य को भ्रष्टाचार से बचाना हैं तो उक्रांद को सत्ता मे देना होगा द्य राज्य का सतत विकास कि सोच राज्य निर्माण व संघर्षाे के प्रत्याशी जो यूकेडी से हैं वही कर सकते हैं, भाजपा और कांग्रेस शिगुफा देकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं लेकिन इस बार इनको जनता सही जबाब 14 फ़रवरी को देगी। शराब व नशा बांटकर हमारे युवाओं की सोच को भाजपा कांग्रेस ख़त्म कर रही हैं। उन्होंने कहाँ कि अबकी बार रायपुर विधानसभा मे बड़ा परिवर्तन होगा। उक्रांद की जीत जनता तय कर चुकी हैंद्य इस अवसर पर सुनील ध्यानी, शूरवीर नेगी, भूपेंद्र पटवाल, पंकज पोखरियाल, देवेंद्र रावतसुरेश आर्य, पुष्पा जखमोला, रोशनी रावत, मालती पोखरियाल, अंजू रावत, रचना, मीना थपलियाल, जानकी भट्ट, मंजू बहुगुणा, किरन रेखा, अनीता, शीला, सुरेश आर्य, के एन मिश्रा, चंद्रपाल धीमान, दीपक प्रवेश अनुज एस एस सजवाण आदि उपस्थित थे।