टीवीएस मोटर कंपनी ने टू-व्हीलर रेंज पर पेश की लुभावनी योजनाएं

देहरादून। दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की प्रतिष्ठित निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी आगामी त्योहारों के मद्देनज़र उत्तरप्रदेश/ उत्तराखण्ड में अपने उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक योजनाएं लेकर आई है। इन योजनाओं के तहत टीवीएस मोटर के दोपहिया वाहनों की पूरी रेंज को कवर किया गया है। उपभोक्ता उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड में टीवीएस मोटर की नज़दीकी डीलरशिप्स पर जाकर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और 13,000 तक की बचत के फायदे पा सकते हैं। इसके अलावा, टीवीएस मोटर के उपभोक्ता अग्रणी बैंकों के द्वारा 5 प्रतिशत तक का कैशबैक भी पा सकते हैं। इस योजना के तहत उपभोक्ता 0 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस और 100 प्रतिशत तक कि फंडिंग का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही टीवीएस मोटर कंपनी- टीवीएस रेडियॉन, टीवीएस स्टार सिटी प्लस, टीवीएस स्पोर्ट और टीवीएस एक्सएल 100 पर रु 3000 तक के कैशबैक का बम्पर ऑफर भी लेकर आई है।