छठ पूजा के लिए किए जाने वाले इंतजामों का जायजा लिया

देहरादून/काशीपुर। आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी अध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर में चौती स्थित छट पूजा घाट पहुंचकर घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए किए जाने वाले इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, छठ पर्व भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित पर्व है, जिसका हिन्दुस्तान में खासा महत्व है। इस दौरान उन्होंने पूर्वाचंल छठ एवं जनकल्याण समिति के सदस्यों से मिलकर वहां आ रही समस्याओं के बारे में जाना। सदस्यों ने उन्हें बताया कि, घाट में कई जगह टूट फूट है, जिसको लेकर उनके द्वारा नगर निगम और क्षेत्रीय विधायक को अवगत कराया गया है ,लेकिन उनके द्वारा झूठा आश्वासन ही लोगों को दिया गया।
दीपक बाली ने इस पर्व को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ,36 घंटे निर्जल रहकर मातृशक्ति पूरी सात्विकता और स्वच्छता के साथ इस व्रत को रखती हैं लेकिन इस वत्र को रखने के बाद इस घाट पर आने के दौरान महिलाओं  को काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश में ’सूरज हमे रोशनी देता ,हम भी तो कुछ देना सीखें’ की भावना बच्चे बच्चे के मन में बचपन में ही कूट कूट कर भर दी जाती है । उस देश में भगवान सूर्य की उपासना के प्रतीक पर्व को मनाने तक के लिए सरकार उचित व्यवस्था नहीं कर सकती जो बडे ही दुर्भाग्य की बात है।
दीपक बाली के अचानक निरीक्षण करने से प्रशासन जागा और मेयर और बीजेपी नेता घाट पर पहुंचे । इस दौरान दीपक बाली ने नगर निगम के नगर आयुक्त समेत ,सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को फोन पर सभी समस्याओं से अवगत कराया ,जिसके बाद उन्हें मौके पर ही अधिकारियों ने समय अनुसार कार्य करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आगे कहा कि, वो उम्मीद करते हैं कि, अधिकारी अपने आश्वासन पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। अगर इसके बाद भी प्रशासन अगर घाट निर्माण नहीं करता तो वो खुद अपने सामर्थ्य से घाट का निर्माण करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि वो इस घाट से प्रणबद्ध होकर निकले हैं कि, प्रशासन द्वारा घाट निर्माण में देरी से अगर छठ पर्व पर इसका कोई असर पडता है ,तो वो स्वंय  भगवान सूर्य और छठ मैया के आशीर्वाद से अपनी क्षमताओं के मुताबिक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करवाएंगे । जिससे आस्था के इस पर्व पर कोई अडचन ना आ सके। उन्होंने आगे कहा कि, देश की जनता की आस्था त्योहारों में है, और मेरी पूरी आस्था अपने देश की जनता में , अपने सामर्थ्य के मुताबिक जितना भी मुझसे हो पाएगा ,वो इस प्रयास को पूरा करेंगे ,लेकिन सरकार या प्रशासन की लापरवाही से किसी की आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *