दो दुकानों में चोरी, सहकारी बैंक में चोरी का प्रयास

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने हाईवे स्थित सेलाकुई बाजार में दो दुकानों के दरवाजे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पुलिस की सुरक्षा को धत्ता बताकर अन्य दुकान समेत जिला सहकारी बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। एक रात में चार वारदातों ने पुलिस की कार्यप्रणाली और रात्रि गश्त पर सवाल खड़े किए हैं। सेलाकुई पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरबर्टपुर देहरादून हाईवे स्थि मेन बाजार में बीती रात्रि को चोरों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। चोर शनिवार देर रात सबसे पहले गुरु मेडिकल स्टोर के पीछे से खिड़की से नकब लगाकर अंदर घुसे और लकड़ी का दरवाजा तोड़कर दुकान में रखा करीब आठ हजार रुपये का कॉस्मेटिक का सामान तथा सात हजार चार सौ रुपये की नगदी उड़ा ली। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रमेश लाला की परचून की दुकान में चोरी की। चोरों ने दुकान के पीछे लगे लोहे का चौनल गेट और लकड़ी का दरवाजा तोड़कर दुकान में चोरी की। दुकान से चोरों ने करीब पचास हजार रुपये का बिस्किट, ड्राईफ्रूट आदि सामान और आठ हजार रुपये की नगदी उड़ा ली। यही नहीं, चोर यहीं नही रुके, इसके बाद चोरों ने कुछ ही दूरी पर स्थित रजत अग्रवाल की दुकान पर धावा बोला। चोरों ने दुकान के पीछे लगे शटर को तोड़ा। लेकिन यहां वह अंदर नहीं घुस पाए। इसके बाद चोरों ने जिला सहकारी बैंक की दुकान की साइड वाली दीवार तोड़ी और चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन यहां चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा। व्यापारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाथल का निरीक्षण किया और जांच पडताल की। सेलाकुई थाने के एसओ मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि व्यापारियों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी की गयी है। संदिग्धों की धरपकड़ कर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *