स्वयं सहायता समूह ने मोर्चा पर भरोसा जता किया आंदोलन स्थगित

विकासनगर। टेक होम राशन की निविदा प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराने, रुके हुए मानदेय एवं अन्य मांगों को लेकर एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों द्वारा पिछले 16 दिनों से किए जा रहे धरना/अनशन को जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी द्वारा अधिकारियों से मांगें शीघ्र पूरी कराने के भरोसे एवं उप जिलाधिकारी विकासनगर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी का लिखित पत्र आश्वासन के तौर पर महिला समूह को सौंपे जाने के पश्चात काफी विचार विमर्श के उपरांत मोर्चा अध्यक्ष द्वारा आंदोलन स्थगित करा दिया गया।
मोर्चा अध्यक्ष द्वारा तहसील विकासनगर में धरना स्थल पर पहुंचकर धरना/अनशन का नेतृत्व कर रही कलस्टर अध्यक्ष कल्पना बिष्ट एवं उनके साथियों से विस्तार से बात कर आंदोलित मातृशक्ति को पूर्ण भरोसा देकर इनकी मांगे शीघ्र पूर्ण होने की प्रत्याशा में इनका आंदोलन स्थगित करा दिया गया एवं भरोसा दिलाया कि अगर निर्धारित समय में विभाग ने अपना वादा नहीं निभाया तो जन संघर्ष मोर्चा मातृशक्ति के साथ मिलकर विभाग की के अधिकारियों का जीना हराम कर देगा। आंदोलन का नेतृत्व कर रही कल्पना बिष्ट ने कहा ने कहा कि टेक होम राशन की निविदा प्रणाली के जरिए छोटे-छोटे समूह को भी कम पूंजी में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे तथा स्थानीय स्तर पर भी महिला समूह को रोजगार मुहैया हो सकेगा तथा पूर्व में महिला समूह के रुके हुए  मानदेय भी मिल सकेंगे। धरना/अनशन पर मीना श्रीवास्तव, सायरा बानो, नाजमा इकबाल सरोज गांधी, रीना सैनी, दीपा रावत, नीरू  त्यागी, तारा तोमर, मंजू, ममता, आशा थापा, किरण, शशि, प्रभावती, अनीता खंडूरी, बालेश्वरी, पोला, सरिता, सुनीता, बंटी  एवं मोर्चा के मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजय राम शर्मा, दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज आदि थे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *