लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा निकाली गई

विकासनगर। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की अस्थि कलश यात्रा आज विकासनगर लाइन जीवनगढ़ से प्रारंभ हुई जो हरिद्वार तक जाएगी व शहीदों की अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने मुख्य बाजार स्थित तिलक भवन विकासनगर पर एकत्रित होकर अस्थि कलश यात्रा में भागीदारी की व तिलक भवन पर श्रद्धांजलि दी।
तत्पश्चात मंडी चौक विकासनगर तक सभी कांग्रेस जन अस्थि कलश यात्रा के साथ साथ गए व मंडी चौक पर प्रार्थना सभा कर यात्रा को आगे भेजा गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संजय किशोर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, संजय जैन, देवानंद पासी, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, विपुल जैन, शशि चौहान, सरोज देवी, अनुपम कपिल, दिनेश गुप्ता, सदाकत अली जैदी, मायाराम नौटियाल, जमशेद अहमद, मुनीर अहमद, वीरेंद्र सिंह, फहीम अंसारी,बलजीत सिंह,राजीव शर्मा, हरशूल शर्मा, नोशद अली, कितेश जयसवाल, शुभम भटनागर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *