राम कथा कार्यक्रम में पहुंची स्पीकर ऋतु खंडूड़ी

विकासनगर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण विकासनगर में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित राम कथा कार्यक्रम में पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष ने राम कथा का श्रवण करते हुए कथावाचक विजय कौशल जी महाराज का व्यास गद्दी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पावन जीवन चरित्र समूची मानवता के लिए दिग्दर्शन है, प्रेरणा एवं प्रकाश है। उनके जीवन से हम सबको विषम परिस्थितियों में जूझने की प्रेरणा मिलती है। भगवान श्रीराम की कथा जिसने भी सुनी, उसके जीवन की सभी व्यथा दूर हुई। उसे भवसागर से मुक्ति मिली और सफलता का मार्ग प्रशस्त हुआ। यह हम सबका सौभाग्य है कि हमें श्रीराम कथा श्रवण का आनंद प्राप्त हो रहा है।उन्होंने विजय कौशल जी महाराज द्वारा की गई रामकथा को दिव्य और अनुपम बताया। इस अवसर पर अरुण मित्तल, राजेश वर्मा, अनिल अग्रवाल, सविता गर्ग, अनीता, आशा अग्रवाल, अनुज सिंघल, प्रवेश गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *