एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और करूर वैश्य बैंक ने किया कॉर्पोरेट एजेंसी टाई-अप

देहरादून। देश के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने करूर वैश्य बैंक (केवीबी) के साथ एक कॉर्पोरेट एजेंसी टाई-अप किया है। चेन्नई मुख्यालय वाला करूर वैश्य बैंक 100 से अधिक वर्षों की परंपरा को साथ लेकर चलने वाले बैंक है। इस रणनीतिक साझेदारी के पीछे का उद्देश्य एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के व्यापक बीमा समाधान और सेवाओं को भारत में बैंक शाखाओं में बैंक ग्राहकों के लिए आसानी से सुलभ बनाना है।समझौते पर संतोषकुमार एम.आर., हेड-थर्ड पार्टी प्रोडक्ट, करूर वैश्य बैंक और गणेश वी, रीजनल डायरेक्टर – आंध्र प्रदेश, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर अभिजीत गुलनिकर, प्रेसिडेंट-बिजनेस स्ट्रैटेजी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंसय स्वीटी शेट्टी, ईवीपी और चीफ ऑफ इंस्टीट्यूशनल एलायंस (अधिग्रहण) और सीएसजी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, अनुराग मिश्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – इंस्टीट्यूशनल एलायंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंसय स्वाति सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट-इंस्टीट्यूशनल एलायंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और अन्य सम्मानित गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
देश भर में 799 से अधिक करूर वैश्य बैंक शाखाओं के साथ, कॉर्पोरेट एजेंसी टाई-अप करूर वैश्य बैंक के ग्राहकों को विभिन्न बीमा समाधान प्रदान करेगा। इस टाई-अप के माध्यम से एसबीआई लाइफ का लक्ष्य ग्राहकों की सुरक्षा, बचत, पेंशन, क्रेडिट लाइफ और स्वास्थ्य समाधानों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करना है। एसबीआई लाइफ अपने विस्तृत रेंज के इंश्योरेंस सॉल्यूशंस के माध्यम से ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करेगा और इस तरह बीमा समाधानों तक ग्राहकों की पहुंच और आसान हो जाएगी। यह सहयोग न केवल करूर वैश्य बैंक के ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि इस तरह उन्हें एसबीआई लाइफ की मूल्य वर्धित सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा भी मिलेगी। ये ऐसी सेवाएं हैं, जिन्हें ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल रूप से पेश किया जा रहा है। इनोवेशन और निरंतरता के साथ, साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को दोनों संगठनों की सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *