टैरिफ दर निर्धारण को याचिकाओं पर जनसुनवाई 1 मार्च से

देहरादून। उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन लि0 तथा यूजेवीएन लि0 द्वारा क्रमशः वितरण, पारेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर वर्ष (2023-24) निर्धारण हेतु याचिकाएं आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी हैं। उक्त याचिका पर आम उपभोक्ताओं के सुझाव व मत प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों में जनसुनवाई की जानी निर्धारित है। इस हेतु जनसुनवाई का कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के सचिव नीरज सती ने अवगत कराया है कि आयोग द्वारा एक जनसुनवाई 01 मार्च 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग, विद्युत नियामक भवन, निकट आईएसबीटी देहरादून में निर्धारित की गयी है। जिनमें सभागार नगर निगम रूद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) 22 फरवरी 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से 1 बजे तक, सभागार जिला पंचायत कार्यालय पिथौरागढ़ 24 फरवरी 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से 12ः30 बजे तक, सभागार नगर पालिका परिसर श्रीनगर (गढ़वाल) 27 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक, जनसुनवाई कक्ष, उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग विद्युत नियामक भवन, निकट आईएसबीटी माजरा देहरादून 1 मार्च 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से 1 बजे तक (उद्योग अघरेलू श्रेणी उपभोक्ता), अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक (उद्योग अघरेलू श्रेणी को छोड़कर अन्य शेष सभी श्रेणी के उपभोक्ता) आयोजित किए गए है। उन्होंने कहा कि टैरिफ दरों के प्रस्ताव के संबंध में यदि कोई भी व्यक्ति या संस्था अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपना मत आयोग के समक्ष लिखित या मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *