प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने प्रमोद वात्सल्य को न्याय दिलाने के लिए हाथ बढ़ाया

देहरादून। उत्तराखंड के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी मुद्गल ने प्रमोद वात्सल्य को न्याय दिलाने के लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए आवाहन किया है। अश्विनी मुद्गल ने अपने संबोधन में कहा है कि प्रदेश में इस तरह से अगर वृद्ध व्यक्ति न्याय पाने के लिए दर-दर भटक सकता है तो आप समझ सकते हैं कि उत्तराखंड के न्याय व्यवस्था पर उंगली उठना लाजमी है। विजय वात्सल्य की हत्या के आज 2 महीने हो चुके हैं, विजय वात्सल्य के पिता प्रमोद वात्सल्य ने अपने बेटे के हत्या की एफ आई आर रिपोर्ट भी दर्ज करा चुके हैं परंतु इस रिपोर्ट पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है ना ही प्रमोद वात्सल्य को जांच की जानकारी दी जा रही है। यह घटना बहुत ही निंदनीय है एवं शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं! मैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के साथ-साथ अन्य सभी संगठनों से निवेदन करता हूं कि सब एकजुट होकर इस न्याय व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाएं एवं प्रमोद वात्सल्य को न्याय दिलाने में मदद करें। अश्वनी मुद्गल ने कहा है कि वृद्ध व्यक्ति को इस तरह से दर-दर भटकाना बहुत ही शर्मनाक बात है पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इसकी जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाए एवं इस वृद्ध व्यक्ति को न्याय दे दे। अगर पुलिस प्रशासन ने अपनी कदम नहीं उठा रही हैं तो फिर हमें वृद्ध व्यक्ति के न्याय के लिए एकजुट होकर इस व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। आज जो घटना प्रमोद वात्सल्य के साथ हो रही है यह कल किसी और के साथ भी हो सकता है और अगर पुलिस प्रशासन को जगाया नहीं गया तो यह सिलसिला निरंतर चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *