अब लक्ष्मीपुर गांव होगा फूलों से गुलजार, फूलों की बिजाई करने हरियाणा से फ्लावर मैन पहुंचे

विकासनगर। फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर डॉ. रामजी जयमल अपने फूलों के अभियान को लेकर हरियाणा में अध्यापक और अभियान से जुड़े अरुण कैहरबा, महिन्द्र खेड़ा, मान सिंह चंदेल के साथ गांव लक्ष्मीपुर पहुंचे।
एडवोकेट गुरूमेल सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पूर्व सरपंच शीला राठौड़ की अगुवाई में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। गांव में फ्लोक्स, स्वीट वीलियम, कैलिफोर्निया पॉपी, कैलेंडुला, गजनिया, स्टॉक, चांदनी, पैंजी, लीफ वॉल फ्लावर, डेहलिया, पिटूनिया, आइस, कॉसमॉस, डॉग फ्लावर, कोरीऑफसिस, पेपर फ्लावर सहित कई प्रकार के फूलों की बिजाई की। डॉक्टर रामजी जयमल ने बताया कि पूरे उत्तरी भारत में वे जगह-जगह जाकर फूलों की बिजाई करते हैं। ऐसे कईं क्षेत्र हैं जहां पर धरती माता फूलों से गुलजार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिन फूलों की लक्ष्मीपुर में बिजाई की गई है करीब 1 महीने के बाद पौध तैयार हो जाएगी। जिसे प्राप्त करके आसपास के लोग अपने संस्थानों और घरों को फूलों से खुशनुमा कर पाएंगे। निकिता रितु विजय सिंह तरुण राठौड़ आराध्या राठौड़ कृष हरभजन सिंह आदि सभी बच्चों ने मिलकर फूलों के बीच का रोपण करवाया।