बहुद्देशीय शिविर अब 25 के स्थान पर 27 मार्च को होगा

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अवगत कराया है सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 25 मार्च को विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत हाथीबडकला स्टेडियम देहरादून में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था, किन्तु अन्य किसी कारण से बहुद्देशीय शिविर का आयोजन 25 मार्च के स्थान पर अब 27 मार्च को आयोजन किया जायेगा।
यह भी अवगत कराया कि विधानसभा राजपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अमरीक हाॅल, रेसकोर्स गुरू गोविन्द सिंह चैक में 25 मार्च को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा राजपुर हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।