रायपुर विधानसभा सीट से उक्रांद प्रत्याशी का सघन प्रचार अभियान

देहरादून। रायपुर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने रायपुर और रांझवाला में डोर टू डोर जन सपर्क किया। इस अवसर पर पुष्पा, नीलम, मीना, तुलसा नेगी, रचना, किरन, सुशीला, कौशल्या, पंकज, संजीव शर्मा, मीना थपलियाल, गीता आदि शामिल रहे।