ढकरानी में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

विकासनगर। ढकरानी पंचायत के शिव मंदिर में गुरुवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा से पूर्व ग्रामीणों ने भव्य कलश यात्रा निकाल गांव की परिक्रमा की। मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा गांव की चतुर्दिक परिक्रमा करते हुए कथा स्थल पर समाप्त हुई। कथा वाचक ने कलश जल सेव्यास पीठ को अभिसिंचित कर कथा का शुभारंभ किया।
कथा के पहले दिन कथा वाचक दीपानंद सरस्वती ने श्रीमद्भागवत पुराण की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में भागवत कथा श्रवण से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। पाप से मुक्ति पाने को राजा परीक्षित ने सात दिनों तक श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया। कथा श्रवण से ही उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई। बताया कि सनातन धर्म में मनुष्य को पाप कर्म और असामाजिक कृत्यों को करने से रोकने के लिए पुराणों व धार्मिक ग्रंथों में अनेक प्रसंग दिए गए हैं। इन प्रसंगों के श्रवण से जीवन में सात्विकता आती है। सात्विक जीवन ही व्यक्ति को पुण्य की ओर ले जाता है और जो व्यक्ति पुण्य कर्म करता है वह मोक्ष की प्राप्ति करता है। इस दौरान कोमल चौधरी, राजकुमारी कश्यप, रचना कश्यप, जगपाल चौधरी, संजय धीमान, अमरजीत, सुरेंद्र, महेंद्र, अंकित, नीताराम, दिनेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *