सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन

देहरादून। साहित्य संगम पछुवादून की ओर से सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में राज्य के सर्वाेच्च शिक्षा सम्मान शैलेश मटियानी से पुरस्कृत श्री गुरुराम राय इंटर कालेज सहसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी व हास्य कवि नाथी राम देहाती को सम्मानित किया गया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप जलाकर किया। संतोष गोयल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। जिसके बाद कवियों ने कविता पाठ कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये। बाल कवि ऐंजल वीन बिरला ने अपनी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने अपनी शानदार रचनाओं से वाहवाही लूटी। कवि संतोष गोयल राजवंशी ने कविता थक गया था बदन, लडखड़ाते कदम, प्यार मन से किया, मौन चलता रहा…,। कवि व साहित्यकार हेमचंद्र सकलानी ने अपनी कविता कुछ भी नहीं फिर भी लगता है खुदास्वर है मुझे, जब अपने वसूलों और सिद्धांतों की बात करता हूं….। कवि पवन शर्मा ने भूल जा इस जमाने का डर बावरे, प्यार कर खूब कर टूट कर बावरे….। कवियित्री विमला भंडारी ने प्यारा प्यारा लाल गुलाब, सुंदर सुगंधित लाल गुलाब… कवियत्री सरस्वती उनियाल ने खुद के लिए जब खड़ी हुई तो, कांटे फिर बन गये फूल…,। कवियत्री नीलम शर्मा ने चाहे मत पूजो मुझे, चाहे मत देना सम्मान…। इस मौके पर दीनानाथ गौतम, एसपीसिंह, पवन भार्गव, अंजू, संगीता, शिवराज शरहदी, बिमला भंडारी, उर्मिला गौतम आदि मौजूद रहे।