एच.आई.वी. एड्स की रोकथाम को विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 14 विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक कार्यशाला का प्रमुख उद्देष्य एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम एवं प्रचार-प्रसार हेतु समस्त विभागों का संयुक्त प्रयास की अत्यन्त आवश्यकता है। उत्तराखण्ड एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डाॅ अजय कुमार ने समस्त विभागों से अनुरोध किया कि उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में एच0आई0वी0/एड्स विषय को भी सम्मिलित किया जाए जिससे एच0आई0वी0 संक्रमित व्यक्तियों को भी उन योजनाओं का सिधा लाभ प्रदान किया जा सके साथ ही विभागों द्वारा अपने यहां संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एच.आई.वी. जागरूकता को सम्मलित किया जाना आवश्यक है। अपने संस्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का निरन्तर आयोजना कराया जाए तथा सूई से नशा एवं मादक पदार्थो के दुश्प्रयोग से होने वाले एच0आई0वी0 के संभावित खतरों की जानकारी प्रदान की गयी। डाॅ अजय ने समस्त विभागों से अनुरोध किया कि वह अपने अधिनिस्त सभी को एक पत्र प्रेषित कर एड्स हेल्प लाईन 1097 का प्रचार करें। बैठक में सुनिल कुमार, सी.आई.एस.एफ. देहरादून, अनिल बिष्ट, कमान्डेन्ट, सी.आर.पी.एफ. विनोद कुमार, सहायक निदेशक शहरी विकास, डाॅ. डिम्पल भटट् उच्च शिक्षा विभाग, गीनापाल, बी.एस.एन.एल., एस. जे. खान, एस.पी. पुलिस विभाग, अनुपम द्विवेदी, उप निदेशक उद्यान विभाग, मनोज तिवारी, उप निदेशक पंचायतीराज विभाग, अबदुल यामिन, उप रजिस्ट्रार, मदरसा बोर्ड, राहुल रतूरी, स्काउट एण्ड गाईड मुख्यालय, सुधा राठोैर, कार्यक्रम अधिकारी, अमित सिंह, एन.सी.पी.आई. प्लस अधिकारियो ने बैठक में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *