स्वास्थ्य मंत्री ने किया सीएचसी थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण 

देहरादून। स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले अल्ट्रासाउंड के लिए मरीजों और गर्भवती महिलाओं को 100 किमी दूर श्रीनगर, पौड़ी या सतपुली के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब यहां अल्ट्रासाउंड मशीन होने से लोगों को दिक्कतें नहीं झेलनी पड़ेंगी।
इसके बाद डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इंटरनेट सेवा व वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय के विज्ञान भवन का शिलान्यास भी किया। भवन का निर्माण 428.45 लाख की लागत से किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय थलीसैंण का शुभारंभ करने के साथ ही अतिथि गृह के नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण भी किया। साथ ही कैन्यूर गांव में सड़क डामरीकरण कार्य का शिलान्यास, मुसेटी गांव में घस्यारी किट वितरण भी किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. लवलीरानी राजवंशी, ईओ नगर पंचायत थलीसैंण शैलेंद्र रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, श्रीनगर विधान सभा प्रभारी नीरज सिंह पाथरी, जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष माधव सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा सुरेंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *