गढ़वाल सभा ने दी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

देहरादून। भारत के प्रथम सीडीएस एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष देवभूमि सैन्य भूमि उत्तराखंड के गौरव एवं राष्ट्र के सपूत जनरल बिपिन रावत का असमय देहावसान होने पर अखिल गढ़वाल सभा भवन देहरादून में श्रद्धांजलि सभा आहूत की गई। जिसमें सभा के सदस्यों ने दुखी मन से भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दुर्घटना में अन्य जिनका निधन हुआ उनको भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर सभा के सदस्य रोशन धस्माना, निर्मला बिष्ट, पंडित उदय शंकर भट्ट, संतोष गैरोला, गजेंद्र भंडारी, अजय जोशी, वीरेंद्र सिंह असवाल, दिनेश सकलानी, दयाल सिंह भंडारी, राज मोहन सिंह रावत, मोहन बहुगुणा, दीपक उनियाल आदि उपस्थित रहे।