बिजली के मूल्यों में बढ़ोत्तरी के विरोध में किया प्रदर्शन

ऋषिकेश। उत्तराखंड जन विकास मंच ने बिजली के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में मुनिकीरेती विद्युत उपखंड कार्यालय में धरना दिया। मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा, प्रति यूनिट पर विद्युत के मूल्य में फिक्स्ड चार्ज, फ्यूल चार्ज, ग्रीन कर आदि लगाया जा रहा है। ये उपभोक्ताओं के ऊपर दोहरी मार है। इसे खत्म कर सरकार की ओर से आम लोगों को राहत दी जानी चाहिए।
नगर पंचायत मुनिकीरेती के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल ने कहा कि यूपीसीएल की ओर से घरेलू उपभोक्ताओं से बिल का भुगतान मासिक न लेकर दो माह में लिया जाता है। इससे न्यूनतम सीमा तक विद्युत का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यूपीसीएल की ओर से उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिल दिया जाना चाहिए।
वहीं, तपोवन व्यापार मंडल के अध्यक्ष लेखराज भंडारी ने कहा कि कोविड काल में घरेलू व व्यवसायिक विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ताओं से विलंब शुल्क अधिभार नहीं लिया जाना चाहिए। कविता कंडवाल और सुभाष शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जो उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहे हैं, उनके विद्युत संयोजन को एक निश्चित समय अवधि न काटा जाए।इस मौके पर विनोद शर्मा, राकेश शर्मा, विपिन शर्मा, जसवंत, सुरेश, अर्जुन गुप्ता, धर्मेंद्र नौटियाल, नंदकुमार, देव नारायण, बेचन गुप्ता, संदीप कुमार, भगवती प्रसाद, वीरेंद्र गुसाई, सुनील कंडवाल, महेश सिंह, विवास चक्रवर्ती, नरेंद्र रतूड़ी,राकेश सेमवाल,राजेश कुमार अंगद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *