एक दीप राष्ट्र के नाम” कार्यक्रम आयोजित

डोईवाला/देहरादून। संस्कार भारती के तत्वावधान में हर साल की तरह डोईवाला चौक पर धनतेरस के शुभ पर्व पर “एक दीप राष्ट्र के नाम” तहत कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल सहित स्थानीय लोगों द्वारा कई दीप जलाकर प्रकाश के पर्व दीपावली की शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि  दीपोत्सव के इस पर्व पर वे समाज के प्रत्येक नागरिक के जीवन में शांति, आनंद, समृद्धि एवं समरसता की कामना करते हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से इस पर्व पर फैले प्रकाश से अपने मन, मस्तिष्क और जीवन से राग-द्वेष, लोभ-क्रोध तथा अहंकार जैसी बुराइयों को मिटाने का संकल्प लेने का आह्वान  किया है।श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें तथा सामाजिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए दीपावली पर्व का आनन्द लें।
इस अवसर पर रोशनलाल अग्रवाल, ईश्वर चंद अग्रवाल, विक्रम सिंह नेगी, महेश चंद्र गुप्ता, अश्वनी गुप्ता, संपूर्णानंद थपलियाल, विनय जिंदल, राजन गोयल, सुशील बाली, सियाराम गिरी, कमलेश रावत, उमेश नेगी, हरीश कोठारी, मनदीप बजाज, मनीष धीमान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर पार्टी की ओर से प्रदेश भर में बुधवार से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार देवस्थानम बोर्ड को भंग नहीं कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *