हल्द्वानी : नए वोटरो को जोड़ने की पहल
हल्द्वानी :मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के कार्यकमों के दौरान स्वीप के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी नोडल स्वीप डा0 संदीप तिवारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता स्टाल लगाया गया। जिसमें जनता ने बडचढ कर हिस्सा लिया। स्टाल में नव मतदाताओ को फार्म 6 भरवाने हेतु जानकारी दी गई एवं फार्म वितरित किये गये व भरवाये गये इसके साथ ही पुराने मतदाताओं की त्रुटि संशोधन फार्म 8 भरवाये गये व वितरित किये गये। कार्यक्रम मे स्कूली युवा मतदाताओं को मतदाता वोटर सम्बन्धित जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकार/नोडल स्वीप डा0 संदीप तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी एवं निर्वाचन स्टाफ उपस्थित थे।