15 से 22 फरवरी तक कोषागारों एवं उपकोषागारों में आईएफएमएस सॉफ्टवेयर सम्बन्धी कार्य बाधित रहेंगे

रूद्रपुर। मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल ने बताया 15 फरवरी से 22 फरवरी तक नेटवर्क शिफ्टिंग होने के कारण प्रदेश के समस्त कोषागारों एवं उपकोषागारों में आई0एफ0एम0एस0 सॉफ्टवेयर सम्बन्धी कार्य बाधित रहेंगे। उन्होंने बताया जनपद के समस्त पेंशनर अपना जीवित प्रमाण पत्र 22 फरवरी के पश्चात कोषागार/उपकोषागार में प्रस्तुत करेगें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त ने बताया कि 14 फरवरी सोमवार को राज्य में होने वाले राज्य विधानसभा के सामान्य निर्वाचन के मतदान की तिथि के अवसर पर जनपद क्षेत्र मंे आने वाले समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों), समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों/शैक्षिक संस्थानों/अर्द्ध-निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों/मजदूरों, वाणिज्यक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक/कोषागार/उप कोषागार भी बन्द रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *