उत्तरकाशी: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक- सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने के डीएम ने दिए निर्देश दिए।



उत्तरकाशी: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सड़क महकमें को गड्ढा मुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए।

मानसून काल में भूस्खलन होने के कारण सड़क पर आए हुए मलबा को तेजी के साथ हटाने को कहा। क्रैश बैरियर,साइन बोर्ड,पैराफिट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सुरक्षित आवगमन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी मोटर पुलों को चेक कराने के निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश सभी ईओ को दिए गए। बिना हैलमेट के दो पहिये वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालों तथा ओवर लोडिंग व मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों का चालान करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह,उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,पुरोला सोहन सैनी,डुंडा मीनाक्षी पटवाल,बड़कोट शालिनी नेगी, प्रभारी एआरटीओ जितेंद्र चंद्र बहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *