उत्तरकाशी : बाल सुधार गृह का विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण

उत्तरकाशी : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार पेन इंडिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा द्वारा बाल सम्प्रेषण गृह डुण्डा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा सम्प्रेक्षण गृह में साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पैन इण्डिया जागरूकता कार्यक्रम के तहत सम्प्रेक्षण गृह मे उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं निरूद्ध किशोर के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। विधिविवादित किशोरों के अधिकारों के बारे में जानकारी दिये जाने के साथ ही निरूद्ध किशोर को विधिक सहायता के बारे मे बताया गया ।
निरूद्ध किशोर से वार्ता करने पर उसके द्वारा बताया गया कि सम्प्रेक्षण गृह मे समय से भोजन दिया जाता है । समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच भी करायी जाती है।