स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

कोटद्वार। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 18.03 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार मेें स्मैक की कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। युवक यूपी के रामपुर और बरेली से अवैैध स्मैक लाकर कोटद्वार के युवाओं को बेचता था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन कर टीम को स्मैक के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसपर कार्रवाई के तहत एसआई मेहराजुदीन की टीम ने यूपी के रामपुर और बरेली से अवैध स्मैक लाकर ऊंचे दाम पर कोटद्वार के युवकों को बेचने की सूचना मिली।
जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने रतनपुर कोटद्वार से एक युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी में युवक के पास से 18.03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना परिचय विशाल थापा निवासी रतनपुर कोटद्वार के रूप में दिया। कहा कि वह यूपी के रामपुर और बरेली से सस्ते दाम पर स्मैक खरीदकर कोटद्वार के युवाओं को महंगे दाम पर बेचता था। कोतवाल ने बताया कि युवक को मौके से अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं।