बद्रीनाथ आने-जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्गों से कर रहे आवाजाही,

रुद्रप्रयाग। जनपद चमोली के चटवापीपल क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर बद्रीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण चमोली क्षेत्र से आने और जाने वाले वाहनों की आवाजाही रुद्रप्रयाग जनपद की कई ब्रांच सड़कों से हो रही है। पुलिस की ओेर से उक्त मोटर मार्गों पर यात्री एवं क्षेत्रीय लोगों की सुविधा के लिए निरंतर सम्पर्क बनाया जा रहा है, ताकि यहां से गुजरने वाले वाहनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बीते दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मलबा और बोल्डर आने से बद्रीनाथ हाईवे चटवापीपल में बंद है। ऐसे में वाहनों को वैकल्पिक मार्गो से भेजा जा रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से चमोली की ओर जाने और आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भिजवाने में मदद की जा रही है। रुद्रप्रयाग में पुलिस चमोली जाने वाले सभी लोगों को बदरीनाथ हाईवे की वास्तविक स्थिति की जानकारी दे रही है। साथ ही उन्हें वैकल्पिक मार्गों से भेजने में मदद कर रही है। पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे के निर्देशन में जनपद चमोली के लिए आवाजाही करने वाले स्थानीय एवं यात्री वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गो की निरंतर जानकारी दी जा रही है। रुद्रप्रयाग जनपद में जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले छोटे वाहन रुद्रप्रयाग-गौचर क्षेत्र के भट्टनगर-रानो-बमोथ-खाल-सरमोला-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले बड़े वाहन रुद्रप्रयाग- सतेराखाल- दुर्गाधार- चोपता- मोहनखाल- पोखरी- कर्णप्रयाग या रुद्रप्रयाग-तिलवाड़ा-अगस्त्यमुनि-कुंड-ऊखीमठ-मंडल-चोपता मोटरमार्ग से आवाजाही कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *