खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। जनपद के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में दाबका नदी में खनन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग प्रकरण मामले में थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
खनन को लेकर दो पक्षों के बीच नदी में हुए बवाल और फायरिंग प्रकरण में बाजपुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी से पुलिस टीम ने अवैध तमंचा भी बरामद किया है। एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया की 28 अप्रैल को दाबका नदी में खनन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमे एक पक्ष के लोगों द्वारा हाथ में धारदार हथियार, डंडे और तमंचे द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। जिसमे कई लोग घायल हो गए थे। मामले में भजन सिंह निवासी गोबरा दाबका पार बाजपुर द्वारा बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरप्रीत सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी काशीपुर व अन्य 20-25 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में थाना पुलिस ने तीन आरोपी गुरुचरन सिंह उर्फ गुरजंट सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधम सिंह नगर, मंजीत सिंह निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर, जगमोहन उर्फ जोना निवासी गुलजारपुर कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी जगमोहन से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा भी बरामद किया है। जबकि अन्य फरार व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी काशीपुर ने बताया कि दाबका नदी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *