घोड़े-खच्चरों पर रहेगी विशेष निगरानीः डॉ रावत

रुद्रप्रयाग। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाँ आशीष रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा को लेकर पशुपालन विभाग मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है। बाहर से आने वाले घोड़े-खच्चरों को लौटाया जा रहा है, जिससे जिले के घोडे़-खच्चरों में हॉर्स फ्लू जैसी समस्या उत्पन्न ना हो। पंजीकरण के दौरान सभी घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और खून के नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। यात्रा के दौरान यदि कोई घोड़ा खच्चर संक्रमित होता है, तो उसे तत्काल क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा, ताकि अन्य घोड़े-खच्चर संक्रमित न हों। अब तक ढाई हजार से अधिक घोड़े-खच्चरों का पंजीकरण किया जा चुका है। साथ ही इनकी जांच भी की गई है। उन्होंने कहा कि घोड़े-खच्चरों की देख-रेख को लेकर टीमें भी तैनात की गई हैं।