रुद्रप्रयाग के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने की पंचायतीराज मंत्री से भेंट

रुद्रप्रयाग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट के नेतृत्व में प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से भेंटकर कर एक मत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति विश्वास जताते हुए अपने क्षेत्र की समस्याओं और प्राथमिकताओं से अवगत कराया।
अगस्त्यमुनि एवं जखोली ब्लॉक के नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट के नेतृत्व में प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से सुभाष रोड़ स्थित उनके कैम्प कार्यालय में भेंटकर कर क्षेत्र की समस्याओं और प्राथमिकताओं से अवगत कराया। पंचायतीराज मंत्री महाराज ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड में पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए हाल ही में 193.84 करोड़ की धनराशि दी है। जिससे सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के क्षमता विकास को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कराने के साथ-साथ पंचायतों को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने का काम किया जायेगा। पंचायतें विकास की पहली और प्रमुख इकाई हैं और इन इकाइयों को सक्षम बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और पारदर्शिता के साथ उनका क्रियान्वयन करने की अपील की। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी बलबीर घुनियाल, बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी, अगस्त्यमुनि ब्लॉक प्रमुख चुनाव प्रभारी महावीर सिंह पंवार, जखोली ब्लॉक प्रमुख चुनाव प्रभारी रमेश मैखुरी, जिला पंचायत सदस्य जयवर्धन कांडपाल, सुबोध बगवाड़ी, अमित मैंखंडी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मंडल अध्यक्ष अर्जुन नेगी बृजमोहन नेगी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *