माल्टा महोत्सव से सुदृढ़ होगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: प्रतीक

रुद्रप्रयाग। जनपद में आयोजित माल्टा महोत्सव किसानों को प्रोत्साहित करने, माल्टा आधारित उत्पादों के प्रचार-प्रसार तथा पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रहा है। महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कृषकों, स्वयं सहायता समूहों एवं उद्यमियों को मंच प्रदान कर स्वरोजगार के अवसर सृजित करना तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं से संवाद कर उनके द्वारा तैयार किए जा रहे माल्टा से बने उत्पादों की जानकारी ली तथा उत्पादों की गुणवत्ता एवं प्रस्तुति की सराहना की। जिलाधिकारी ने स्वयं माल्टा से बने विभिन्न उत्पादों खटाई आदि का स्वाद भी लिया।
इस अवसर पर ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत कार्यरत उन्नति स्वायत सहकारिता नारी, उमंग स्वायत सहकारिता मक्कुमठ, जीवन ज्योति स्वायत सहकारिता देड़ा एवं उन्नति स्वायत सहकारिता कोतमा की महिलाओं द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई। महिला समूहों द्वारा माल्टा जूस, स्क्वैश, जैम, कैंडी सहित अन्य स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिसे आगंतुकों द्वारा खूब सराहा गया।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा के दौरान प्रमुख मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों के आसपास माल्टा से बने उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे स्थानीय उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध हो सके और महिला समूहों की आय में वृद्धि हो।
इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से एक ओर जहां माल्टा के प्रचार-प्रसार को बल मिलता है, वहीं दूसरी ओर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का स्थायी साधन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा महिला समूहों को आगे भी हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
माल्टा महोत्सव जैसे आयोजनों से स्थानीय किसानों, महिला समूहों एवं उद्यमियों को लाभ पहुंचने के साथ-साथ जनपद की आर्थिकी को मजबूती मिल रही है, जो आत्मनिर्भर रुद्रप्रयाग की दिशा में एक सार्थक कदम है।

डीएम ने सिलौटा में पिसा पहाड़ी लोण, माल्टे का भी लिया आनंद,
रुद्रप्रयाग। माल्टा महोत्सव में ग्रामोत्थान परियोजना अंतर्गत उन्नति स्वायत सहकारिता नारी, उमंग स्वायत सहकारिता मक्कुमठ, जीवन ज्योति स्वायत सहकारिता दैड़ा, उन्नति स्वायत सहकारिता कोटमा की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर बिक्री की। इस दौरान प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए डीएम प्रतीक जैन ने सिलौटा में मसाले भी पिसे और पहाड़ी लोण खुद भी चखा और अन्य लोगों को भी चखाया। साथ ही उन्होंने माल्टे का स्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में माल्टा आमदनी का महत्वपूर्ण जरिया बन सकता है। शीतकाल में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री और पर्यटन जिले में पहुंचते हैं। उन्हें भी माल्टा काफी पसंद आ रहा है। अन्य प्रदेशों में माल्टे को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में माल्टा महोत्सव महिला समूहों की आर्थिकी को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *