प्रदेश में खेल को लेकर बुनियादी ढांचे का तेजी से किया जा रहा विकासः धामी

नई टिहरी। एशिया के सबसे बड़े बांधों में शुमार टिहरी झील में आयोजित तृतीय ‘टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप 2024’ का समापन हो गया है। समापन मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने शिरकत की। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में खेल को लेकर बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। जिसमें टिहरी झील साहसिक खेल आदि में उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।
टिहरी वाटर स्पोर्ट कप 2024 के समापन समारोह में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में खेल से संबंधित बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। अब राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि टिहरी झील सिर्फ ऊर्जा उत्पादन और जल प्रबंधन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि साहसिक खेलों की दृष्टि से भी यहां की आर्थिकी में अहम भूमिका निभा सकती है।
सीएम धामी ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि व्यक्तित्व विकास के लिए भी काफी अहम है। युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। उत्तराखंड में नई खेल नीति को लागू किया गया है, जिसके जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले प्लेयरों को ‘आउट ऑफ टर्न’ नियुक्ति दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया जा रहा है। उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय भी बनाया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधा आदि मिल पाएगी। इसके अलावा खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास भी किया जा रहा है। इस बार के राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन खेलों की थीम पर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *